वैसे पुलिस (deoria SP ASP) की वर्दी देखते ही अपराधी तो दूर आम जनता के भी पसीना आ जाता है। लेकिन देवरिया में स्कूली बच्चों ने पुलिस से दोस्ती कर ली है। पुलिस से दोस्ती करने के बाद देवरिया के कप्तान राजीव मल्‍होत्रा व एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्‍हा ने बच्‍चों को पाठ्य पुस्‍तके व खेल-कूद सामाग्री गिफ्ट के रूप में बांटी।

deoria police

767 बकाएदारों को नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू!

  • उपहार मिलते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।
  • इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को गणित और विज्ञान का पाठ भी पढ़ाया।
  • पुलिस के इस नेक काम की चर्चा तो इलाके में खूब हो रही है।
  • वहीं पुलिस को अपने बीच देखकर बच्चे भी काफी उत्साहित हैं।

deoria police

राज्यपाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर अर्पित की पुष्पांजलि!

दोनों अधिकारियों ने गोद लिए हैं विद्यालय

  • बता दें कि पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोराराम व अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने प्राथमिक विद्यालय खोराराम को गोंद लिया है।
  • ये दोनों अधिकारी अब तक दो दिन इन स्कूलों में पहुंच कर बच्चों की क्लास ले चुके हैं।
  • गुरुवार की सुबह जिले के एसपी और एएसपी दोनों बच्‍चों के लिए अच्‍छे-अच्‍छे गिफ़ट लेकर पहुंचे थे।

deoria police

एयर इंडिया की अगस्त से पटना के लिए सीधी उड़ान!

  • इन दोनों अधिकारियों ने बच्चों को रेनकोट, बैग व अन्य पाठ्य सामग्रियां देने के साथ ही बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया।
  • अधिकारियों ने डेढ़ सौ बच्चों को यह सामग्री वितरित की।

पूरे प्रदेश में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया प्रर्दशन!

  • एसपी ने क्लास ने के दौरान कुछ बच्चों से सवाल भी पूछे।
  • उन्होंने बच्चों की हौसला आफजाई करते हुए अच्छी पढ़ाई कर बड़ा अधिकारी बनने का वादा लिया।
  • वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने वहां मौजूद शिक्षकों से स्कूल में बेहतर व्यवस्था करने और हर संभव मदद का वायदा किया।

अब मुलायम को लखनऊ पुलिस ने डाक से भेजा नोटिस!

  • करीब घंटे भर तक दोनों अधिकारी इस विद्यालय पर रहे।
  • विद्यालय (deoria SP ASP) से जाने के बाद बच्चे काफी खुश थे।
  • बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी प्रसन्न मुद्रा में नजर आये।

वीडियो: बदमाशों ने दिनदहाड़े आश्रम में डाली डकैती!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें