उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 1090 वीमेन हेल्पलाइन से जुडी पॉवर एंजिल्स को सम्मानित किया।

लोक भवन में आयोजित किया गया समारोह:

  • सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 1090 की पॉवर एंजिल्स को सम्मानित किया।
  • जिसके तहत पूरे प्रदेश से पॉवर एंजिल्स राजधानी लखनऊ में पहुँची।
  • पॉवर एंजिल्स के सम्मान समारोह का आयोजन सीएम अखिलेश के नए ऑफिस लोक भवन में किया गया था।

akhilesh-in-power-angels-program

सीएम अखिलेश पहुंचे कार्यक्रम में:

  • पॉवर एंजिल्स को सम्मानित करने के कार्यक्रम के तहत सीएम अखिलेश यादव लोक भवन पहुँचे।
  • जहाँ उन्होंने पॉवर एंजिल्स को सम्मानित किया।

akhilesh-in-power-angels-program

  • कार्यक्रम में सीएम के साथ राजेंद्र चौधरी और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे।

सीएम ने दिए SPO पहचान पत्र:

  • सीएम अखिलेश ने लोक भवन में 25 पॉवर एंजिल्स को सम्मानित किया।
  • जिसके तहत सीएम ने सभी को एसपीओ पहचान पत्र सौंपा।

akhilesh-in-power-angels-program

  • इस योजना के तहत करीब पूरे प्रदेश से राजधानी लखनऊ पहुंची 450 पॉवर एंजिल्स को एसपीओ पत्र दिए गये।
  • वहीँ पूरे राज्य में करीब 20 लाख पॉवर एंजिल्स को यह कार्ड सौंपा जायेगा।

SPO CARD

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें