मुलायम कुनबे में मचे सियासी घमासान में एक बड़ी तस्वीर निकल कर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर इस वक्त पूरे देश की नजर है। शिवपाल यादव के बाद अब अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे। यहां शिवपाल यादव ने कहा कि वो हर हाल में पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ हैं। अभी शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य के साथ मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद मुलायम सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से शिवपाल का इस्तीफा नामंजूर कर दिया।

  • इस महाभारत के बीच पार्टी समर्थक दो खेमों में बट चुकें हैं।
  • यूपी सरकार में मंत्री पद और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद शिवपाल यादव के घर के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा है।
  • शुक्रवार सुबह अपने समर्थकों से शिवपाल यादव ने पार्टी दफ्तर लौट जाने के लिए कहा।
  • शिवपाल ने अपने समर्थकों से गुजारिश करते हुए कहा कि वहां जाकर नेताजी का इंतजार करें।

सपा कार्यालय पहुंचे मुलायम ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित!

  • यहां पार्टी कार्यालय पहुंचे शिवपाल के समर्थकों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
  • एक कार्यकर्ता ने यहां खुद को आग लगाने की कोशिश भी की।
  • लखनऊ पार्टी कार्यालक के अलावा  जसवंतनगर और मैनपुरी में भी कार्यकर्ता शिवपाल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहें हैँ।
  • पारिवारिक झगड़े के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब सपा कार्यकर्ता दो खेमों में बंट गए हैं।
  • कार्यकर्ता अपने-अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी कर रहें हैं।

रामगोपाल का विरोधः

  • शिवपाल के समर्थकों ने रामगोपाल यादव के विरोध में नारेबाजी भी की।
  • प्रदेश अध्यक्ष के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहें कार्यकर्ता ने प्रो. रामगोपाल को बर्खास्त करने की मांग की।
  • समर्थकों का मानना है कि शिवपाल और अखिलेश के बीच लड़ाई की वजह रामगोपाल ही हैं।
  • समाजपादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहें हैं।

भर दो झोली मेरी सरकार-ए-मदीना, लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें