राजधानी में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के ग्रामीण इलाके माल और मलिहाबाद में पड़ी लाखों रुपये की डकैती की वारदात को अभी एक दिन ही बीता था कि अलीगंज इलाके में तिरुपति ज्वैलर्स पर तीन असलाह धारी बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर लूट से सनसनी मचा दी। सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी ट्रांसगोमती, सीओ अलीगंज, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है बदमाशों ने 250 ग्राम सोने के आभूषण और लाखों की नगदी लूट ली। पुलिस के मुताबिक दुकान में सीसीटीवी कैमरा तो लगा था लेकिन वह सही से काम नहीं कर रहा हैं। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें