उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार की कुपोषण के लिए शुरू की गयी योजना ‘हौसला-पोषण योजना’ ने शुरुआत के दिनों में ही अपना दम तोड़ दिया है।

लापरवाही के चलते नहीं मिल रहा गर्भवती और बच्चों को भोजन:

  • उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार की गर्भवती और कुपोषित बच्चों के लिए शुरू की गयी योजना ने अपने शुरुआती दिनों में ही दम तोड़ दिया है।
  • यूपी के कई जिलों में ग्राउंड जीरो चेक में यह योजना अपना दम तोड़ती नजर आ रही है।
  • गौरतलब है कि, खुद मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को खाना खिलाकर योजना का शुभारम्भ किया था।
  • लेकिन कई जिलों में अधिकारियों की लापरवाही के चलते गर्भवती ग्रामीण महिलाओं और कुपोषित बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, योजना के लिए बैंक खातों में इस योजना का पैसा आना था, जो कि नहीं आया।
  • कार्यकर्ताओं के मुताबिक, उन्होंने गर्भवती ग्रामीण महिलाओं और कुपोषित बच्चों को अपने पैसे से दो दिन भोजन कराया।
  • इसके अलावा कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, प्रशासन ने अभी तक उनके खाते ही नहीं खुलवाए हैं।
  • वहीँ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चेकिंग के दौरान आंगनबाड़ी में सामने आया कि, अधिकांश केंद्र बंद मिले और कई जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं मिली।
  • फतेहपुर जिले में ही सहायक के रूप में बच्चों की देखभाल करने वाली एक बुजुर्ग महिला को योजना की कोई जानकारी ही नहीं थी।
  • गौरतलब है कि, विभाग द्वारा इस योजना का बहुत जोरों-शोरों से प्रचार किया था, उसके बावजूद ग्राम प्रधान से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इससे अनजान दिखे।
  • हौसला पोषण योजना ने सूबे के लगभग हर जिले में दम तोड़ दिया है, तो अब सवाल ये उठता है कि मुख्यमंत्री जी ऐसे होगा उत्तर प्रदेश कुपोषण मुक्त?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें