लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के तत्वावधान में ‘विश्व कैंसर दिवस’ के उपलक्ष्य में हाल ही में लखनऊ छावनी में मछली चौक से मध्य कमान अस्पताल तक कैंसर जागरूकता वाॅक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्य कमान के स्टाफ अध्यक्ष ले. जनरल राजन रविन्द्रन, वीएसएम, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

पोस्टर प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन

  • इसके बाद कैंसर जागरूकता के परिप्रेक्ष्य में छावनी स्थित सूर्या प्रेक्षागृह में एक व्याख्यान तथा पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
  • इस अवसर मध्य कमान सेना पत्नी कल्याण संघ (आवा) की कार्यकारी क्षेत्रीय अध्यक्षा राधिका रविन्द्रन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं।
  • इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर कैंसर के प्रति जन जागरूकता को बढ़ाया।

सबसे ज्यादा मृत्यु का दूसरा कारण कैंसर

cancer awareness walk organised Central Command lucknow

  • विश्व में आज सबसे ज्यादा मृत्यु का दूसरा कारण कैंसर है।
  • हमारे देश में प्रति वर्श 1.8 मिलियन लोग कैंसर ग्रसित होते हैं।
  • कैंसर को प्राथमिक स्टेज में मालूम होने पर इसका इलाज पूर्णतया संभव है।
  • कैंसर के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से प्रति वर्ष 4 फरवरी को ‘विश्व कैंसर दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
  • मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले परिक्षेत्रों – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़,
  • ओडिशा तथा मध्य प्रदेश, के सैन्यकर्मियों एवं उनके परिजनों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित उनके स्वास्थ्य रखरखाव की जिम्मेदारी मध्य कमान अस्पताल लखनऊ की है।
  • इस अस्पताल में सर्जिकल, मेडिकल, रेडिएशन, सिर एवं नाक, गायनोकोलाॅजी,
  • आॅन्कोलाॅजी एवं आॅन्कोपैथोलाॅजी सहित चिकित्सा से जुड़ी सुविधाएं मौजूद हैं।
  • मेजर जनरल विभा, दत्ता, एसएम, मध्य कमान अस्पताल लखनऊ की सेनानायक हैं जो देश की जानीमानी आॅन्कोपैथोलाॅजिस्ट हैं।
  • यह अस्पताल पीईटी सीटी स्कैन एवं कैंसर चिकित्सा सहित अन्य अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें