बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सुल्तानपुर में अपनी विधान सभा चुनाव 2017 की रैली में सपा-कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर मुझे बहुत खुशी हुई।

सीएम को बताया मुफ्त में कर रहे प्रचार

  • बसपा बॉस मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो अपनी हर रैली में हमारे चुनाव चिन्ह का मुफ्त में प्रचार कर रहे हैं।
  • बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा के भी सुनामी वाले काफी बुरे दिन आने वाले हैं।
  • बसपा की सरकार आते ही जंगलराज का खात्मा होगा अमेठी और सुल्तानपुर का खास ध्यान रखेंगे यहां के गुंडे माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि हमारा बबुआ अपनी हर रैली में एक लाइन से अपनी बातें दोहराता है।
  • वह बसपा के हाथियों का जिक्र जरूर करता है।

विधायक भी जायेंगे जेल

  • मायावती ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बहन बेटियों की आबरू से खेलने वालों को हम नहीं छोडेंगे।
  • हम जबरन अपराधी बनाए गए मामलों की समीक्षा कराएंगे।
  • बसपा अभियान चलकर बेकसूर लोगों को जेलों को रिहा करायेगी।
  • उन्होंने कहा कि अभियान के जरिए एफ़आईआर भी दर्ज कराएंगे।
  • व्यापारियों की सुरक्षा के लिए आयोग का गठन करेंगे।
  • जनहित की बंद योजनाएं फिर से शुरू करेंगे।
  • उन्होंने कहा कि महिलाओं को परेशान करने वाले एमएलए भी जेल जाएंगे।
  • मायावती ने कहा कि अमेठी का नाम फिर से छत्रपति शाहूजी महाराज रखेंगे।
  • छत्रपति शाहूजी महाराज कुर्मी थे सम्मान में हम नाम बदलेंगे।
  • उन्होंने मतदान के दिन माताओं-बहनों और भाइयों को उपवास रखकर मजबूत सरकार बनाने की अपील की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें