लखनऊ। पुलिस हिरासत में मृत सफाईकर्मी के परिजनों से मिलने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का एक प्रतिनिधिमंडल (BSP Delegation) आज आगरा जायेगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि गयाचरण दिनकर के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आगरा जाकर पीड़ित परिजन और जिला प्रशासन से मुलाकात करेगा। मृतक के परिजनो को न्याय दिलाने में पार्टी कोई कोरकसर नहीं छोड़ेगी। उन्होने कहा कि गोरखपुर में पुलिसकर्मियों की पिटाई से कारोबारी की मौत के बाद आगरा में इसी तरह की घटना ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। सरकार को पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिये जरूरी कदम तत्काल उठाने चाहिये।

 

बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया “ आगरा में पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की हुई मौत की अति-दुःखद घटना के सम्बंध में गयाचरण दिनकर के नेतृत्व में बीएसपी का एक प्रतिनिधिमण्डल (BSP Delegation) आज आगरा जाकर घटना के दोषियों को सजा व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने आदि को लेकर पीड़ित परिवार व प्रशासन से भी मिलेगा।” उन्होने कहा “ गोरखपुर में पुलिस द्वारा होटल में एक व्यापारी की हुई दुःखद हत्या के बाद अब आगरा में पुलिस कस्टडी में एक दलित सफाईकर्मी की हुई मौत से वर्तमान भाजपा सरकार पुनः कठघरे में खड़ी है। अतः सरकार अपनी पुलिस व्यवस्था में जरूरी सुधार लाए, बीएसपी की यह माँग।”

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें