• नकली शराब फैक्टरी के भंडाफोड़ का मामला।
  • पूर्ति विभाग की संलिप्तता हुई उजागर।
  • पांच हजार लीटर से ज्यादा केरोसिन भी फैक्टरी से बरामद।
  • नकली शराब के साथ साथ केरोसिन की भी कालाबाज़ारी।
  • संगम लाल और उसके भाई रूपेश मिलकर करते है काला कारोबार।
  • पूर्व में संगम लाल पर केरोसिन से नकली डीजल बनाने के आधा दर्जन से ज्यादा मुक़दमे हैं दर्ज।
  • पूर्ति विभाग मोटी रकम मिलने के चलते नहीं कर रहा था कार्यवाही।
  • कुड़वार थानाक्षेत्र के बंधुआ बाजार में पकड़ी गई है फैक्ट्री।

इनपुट: ज्ञानेंद्र

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें