बहराइच :- जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड धारक लाभार्थी परिवारों के अन्य सदस्यों का शत प्रतिशत कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य से बैठक की।

बहराइच में डीएम कार्ड बनाए जाने को लेकर की बैठक। - Dainik Bhaskar

बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड धारक लाभार्थी परिवारों के अन्य सदस्यों का शत प्रतिशत कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य से बैठक की। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में अभियान चलाकर गोल्डेन कार्डधारक लाभार्थी परिवारों के सभी सदस्यों का कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। सबसे पहले बच्चों का कार्ड बनाया जाए।

डीएम ने निर्देश दिया कि पंचायत सहायक स्थान व तिथि का मुनादी के माध्यम से गांव में प्रचार-प्रसार कराकर कोटेदार, सीएचओ, आशा बहू, पंचायत सहायक समन्वय कर ग्राम के शत प्रतिशत लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दो हजार से अधिक पेन्डेन्सी वाले ग्रामों में अरोग्य मित्र भी स्वयं मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एम.पी. सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अभियान शुरू कर दिया है। गांवों में जाकर लोगों को गोल्डन कार्ड के बारे में जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि गोल्डन कार्ड होने से उन्हें 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल सकता है।

बैठक के दौरान डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर को निर्देश दिया कि जिन पंचायत सहायकों के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। सम्बन्धित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर यथाशीघ्र मानदेय का भुगतान कराना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कोटेदारों को निर्देश दिया कि पंचायत सहायक व आरोग्य मित्रों से समन्वय कर अन्त्योदय व श्रम कार्डधारक लाभार्थी परिवारों के सदस्यों का भी गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पंचायत सहायक व आरोग्य मित्रों को निर्देश दिए गए कि शेष अन्य लोगों, शेक डाटा कार्डधारक परिवारों के कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, डीएचआईओ बृजेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर अमन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें