एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा बाबू

मथुरा-

बेसिक शिक्षा विभाग में लेखाकार बाबू के पद पर तैनात कैलाश चंद को एंटी करप्शन टीम ने तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबू द्वारा टीचर बनी सिंह के एरियर को क्लियर करने के एवज में 5 हजार रुपए मांगे गए थे, जिनमें से पीड़ित टीचर दो हजार रुपए पहले दे चुके थे. आज जब वह 3 हजार रुपए देने आरोपी बाबू के पास पहुंचे इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने आरोपी बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी देते हुए एंटी करप्शन इंस्पेक्टर कुशल वीर सिंह ने बताया कि एक बनी सिंह टीचर हैं ,उनका एरियर था 2019 से पेंडिंग, इनको वह 7 फरवरी को मिल चुका था, उन्होंने उसे पेंडिंग डाला हुआ था और आरोपी पैसे मांग रहे थे .बनी सिंह द्वारा इनको 2 हजार रुपए पहले दे दिए गए, 3 हजार रुपए देना और तय हुआ. आज जब 3 हजार रुपए दिए तो ट्रैप टीम ने इनको रंगे हाथों 3 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है. दो हजार रुपये पहले ले लिए थे और 3 हजार आज लिये थे .टीचर बनी सिंह द्वारा हमसे शिकायत की गई थी, फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है इन्हें जेल भेजा जाएगा. आरोपी का नाम कैलाश शर्मा है यह बाबू के पद पर तैनात हैं यह टीचरों का वेतन देखते हैं. इन्हें एंटी करप्शन में जेल भेजा जा रहा है.

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें