बीजेपी विधायक के काफिले पर रविवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। विधायक पर हुए हमले के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि विधायक ने पुलिस से इस हमले की शिकायत नहीं की है, लेकिन वह अपनी सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग कर रहे है। बता दें कि विधायक पूरण प्रकाश पर यह कोई पहला हमला नहीं है। उन पर इससे पहले भी 3 बार हमले हो चुके है, लेकिन हर बार के हमले में एक बात खास होती है कि हमलावर अज्ञात होता है।

बताया जा रहा है कि बलदेव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश पर रविवार शाम उस समय हमला हो गया जब वह थाना महावन क्षेत्र में पार्टी की एक मीटिंग कर लौट रहे थे। जब वह नगला चीता के करीब पहुंचे तभी उनकी गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने पत्थर फेंके। अचानक हुए इस हमले से विधायक सन्न रह गए। विधायक ने इस हमले की जानकारी पार्टी नेताओं को दी, लेकिन विधायक पूरन प्रकाश ने इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी। बल्कि भाजपा विधायक पूरन प्रकाश अपनी सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग करने लगे। शीशा टूटकर उनके शरीर पर भी गिरा। इससे उनके हाथ उंगली में थोड़ी चोट आई हैं। विधायक ने बताया कि उन्होंने एक धमाका भी सुना था। अब यह धमाका फायरिंग थी या कुछ और कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें-

लखनऊ कैश वैन लूट और गनमैन की हत्या का आरोपी विनीत तिवारी गिरफ्तार

शामली: शराब पीने को लेकर कांवरियों के दो गुटों में भिड़ंत, एक कांवरिया की मौत

लड़की बन लड़के मांग रहे थे भीख, महिलाओं समेत 19 लोग पकड़े गए

अमेठी: गोमती नदी पर पुल में दरार हादसे का भय, प्रशासन हुआ चौकन्ना

लखनऊ: दो घंटे लेट लुटेरे के घर पहुंची थी पुलिस, तब तक भाग गया लुटेरा

एक लाख का इनामी खूनी लुटेरा विनीत तिवारी अपने जीजा कवींद्र के साथ गिरफ्तार

अभियुक्त ने बताया लूट कांड और गनमैन की हत्या का पूरा घटनाक्रम

खूनी लुटेरे के डर से पांच महीने में ही डर कर भाग गया था पुलिसकर्मी

दुस्साहसिक घटना को अंजाम देकर भागने में लुटेरे ने ली थी बहनोई की मदद- एसएसपी

आजमगढ़: हत्या के लिये आया शार्प शूटर राजन पासी साथियों सहित गिरफ्तार

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें