राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता पर बदमाश ने फिल्मी अंदाज में पीछा करके सन्नाटा देख चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर मरणासन्न कर दिया। बदमाश ने युवक के चेहरे और नाक पर कई वार किये। उसे मरा समझकर बदमाश पैसे लूटकर फरार हो गया। राहगीर युवक को कराहता देख रुके और उन्होंने युवक के घरवालों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर घरवाले मौके पर पहुंचे और युवक को लहूलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। (Itaunja Lucknow)

  • यहां से डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए युवक को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
  • पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
  • थाना प्रभारी इटौंजा चंद्रभान सिंह ने बताया कि घटना स्थल से बदमाश का मोबाईल फोन और कुछ सिक्के मिले हैं, जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

मरा समझकर बदमाश हुए फरार

  • जानकारी के मुताबिक, राम स्वरूप गौतम पुत्र स्व. गणेशी निवासी गोहना खुर्द इटौंजा लखनऊ का रहने वाला है।
  • शुक्रवार को वह बख्शी का तालाब में स्थित बाजार में सब्जी बेचने गया था।
  • पीड़ित सब्जी बेचकर जब रात में वापस लौटने लगा तो उस समय उसके पास 5000 के नोट और 100 रुपये के सिक्के थे। (Itaunja Lucknow)
  • पीड़ित जब टेंपो पर बैठने के लिए गया तो उसके साथ एक अनजान व्यक्ति बख्शी का तालाब बाजार के पास मिला।
  • बताया जा रहा है कि अंजान व्यक्ति ने पीड़ित से पूछा कि तुम कहां रहते हो, मैं कैसरमऊ में रहता हूं मुझे भी साथ में ले चलो।
  • पीड़ित व अनजान व्यक्ति टेंपो से बैठकर इटौंजा आये।
  • इटौंजा में पीड़ित की स्टैंड पर साइकिल खड़ी थी।
  • पीड़ित अजनबी को साईकिल के पीछे बैठाकर पीड़ित के कैसरमऊ चौराहे के पास पहुंचा।
  • यहां रात करीब 9:30 बजे अजनबी आदमी ने पीड़ित से रुपए मांगे।
  • पीड़ित ने जब पैसे नहीं दिए तो उसने अपने दो साथियों को बुला लिया।
  • दोनों बदमाश अपनी बाइक से वहां पहुंचे और पीड़ित का मुंह दबाकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
  • जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
  • बदमाश इस दौरान पीड़ित की जेब से पैसे लूटकर फरार हो गए।
  • पीड़ित को अधमरा देख सड़क किनारे फेंककर बदमाश भाग गए।

घटना स्थल पर संघर्ष के निशान (Itaunja Lucknow)

  • रात करीब 10:30 बजे राहगीर उधर से गुजरे तो उन्होंने पीड़ित को कराहता देख उसके घर वालों को इसकी सूचना दी।
  • सूचना पाकर घरवाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
  • परिजनों ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
  • वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पीड़ित को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया है।
  • यहां पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। (Itaunja Lucknow)
  • शनिवार सुबह पुलिस ने स्थल का जायजा लिया वहां संघर्ष के निशान मिले।
  • पुलिस को मौके पर एक मोबाइल और लगभग 40 रुपये के सिक्के मिले हैं।
  • पुलिस ने सामान को कब्जे में लेकर पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
  • अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस बदमाशों को कब गिरफ्तार कर पाएगी।

https://youtu.be/mVr2flqvAUk

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें