[nextpage title=”ats encounter” ]

उत्तर प्रदेश में 8 मार्च 2017 का दिन इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया। वो इसलिए यहां विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान से कुछ ही घंटे पहले ही यूपी एटीएस की टीम ने 13 घंटे की मुठभेड़ के दौरान एक आईएसआईएस के आतंकी को मार गिराया।

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में आतंकी मुठभेड़ की यह पहली घटना थी।
  • बता दें कि हमारे धुरंधर रिपोर्टरों और छायाकारों की टीम ने एटीएस की टीम के साथ पूरा टाइम इस एनकाउंटर की महाकवरेज की।
  • जिसे uttarpradesh.org और @WeUttarPradesh सबसे पहले अपडेट कर सबसे पहले आप तक पहुंचाया।

अगले पेज पर Exclusive तस्वीरों में देखिये महाकवरेज:

[/nextpage]

[nextpage title=”ats encounter” ]

एनकाउंटर के हर छड़ को हमने किया कैद

  • आईजी एटीएस असीम अरुण इस एनकाउंटर की मॉनिटरिंग खुद कर रहे थे।
  • यह ऑपरेशन शाम चार बजे ही एटीएस के कमांडों ने शुरू कर दिया था।
  • आतंकी मुठभेड़ को देखने के लिए हजारों की भीड़ बेताब थी।

  • इस पल को हर कोई अपने कैमरे में कैद कर रहा था।
  • आतंकी से मुठभेड़ के दौरान जब टीम ने फायरिंग की तो आतंकी ने भी गोलियां दागनी शुरू कर कर दी।

  • ऑपरेशन के दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा।
  • आतंकी ने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया इसके बाद देर रात इसे मार गिराया गया।

  • संदिग्ध के पास से एटीएस की टीम ने भारतीय रेलवे का मैप, आठ पिस्टल, भारी मात्रा में बम बनाने का सामान, आईएसआईएस का झंडा, 650 कारतूस, 2000 के नोट, 50 ग्राम सोना, लैपटॉप, पासपोर्ट, चाकू, मोबाईल फोन सहित काफी सामान बरामद हुआ है।

  • इस मामले में डीजीपी जावीद अहमद का कहना है कि इस संदिग्ध को कानपुर एवं उसके भाई को उन्नाव से हिरासत में लिया गया है, पुलिस टीमें इनसे पूछताछ कर रही हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें