प्रयागराज एयरपोर्ट से सभी फ्लाइटें शुरू, आस्था की रेती पर उमड़ा देशभक्ति का रेला

Prayagraj:

प्रयागराज एयरपोर्ट से सभी फ्लाइटें शुरू, आस्था की रेती पर उमड़ा देशभक्ति का रेला

प्रयागराज: भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगम तट पर आयोजित एयर शो के बाद सोमवार से प्रयागराज एयरपोर्ट से सभी फ्लाइटों का संचालन शुरू हो गया है। रविवार को सुबह के वक्त संचालित होने वाली छह फ्लाइटों को छोड़ शेष विमान निरस्त कर दिए गए थे। दो अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक 76 उड़ानों को निरस्त किया गया था। बाद में चार और उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया था।

अब सोमवार से प्रयागराज-देहरादून, प्रयागराज-इंदौर, प्रयागराज-रायपुर, प्रयागराज-लखनऊ, बंगलुरू, भोपाल, दिल्ली, मुंबई, भुवेनश्वर समेत सभी उड़ानें बहाल कर दी गई हैं। सोमवार को प्रयागराज से उड़ान भरने वाली और प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने वाली सभी फ्लाइटें अपने निर्धारित समय पर ही रहेंगी। त्योहारी सीजन होने की वजह से कई दिनों तक उड़ानों के बंद रहने से कारोबारियों को मुश्किल हो रही थी।

वहीं, संगम तट पर आयोजित एयर शो के दौरान आस्था की रेती पर देशभक्ति का रेला उमड़ पड़ा। चिलचिलाती धूप के बावजूद रविवार को संगमतट पर जो जनसमूह उमड़ा, ऐसा नजारा प्रयागराज ने पहले कभी नहीं देखा। इस जनसमूह की खास बात यह थी कि कोई पुण्य कमाने की लालसा लेकर संगम नहीं आया था, सभी को खींच लाया था तो देशभक्ति का जज्बा। मौका था भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस का। जिसके शौर्य को सलामी देने के लिए मानों पूरी संगमनगरी ही उमड़ पड़ी।

एयर शो में विभिन्न प्रकार के विमानों ने करतब दिखाए। इनमें सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, तेजस, एएलएच एमके-1, चीता हेलीकॉप्टर और ध्रुव हेलीकॉप्टर शामिल थे। इन विमानों ने आकाश में शानदार करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एयर शो के दौरान लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और भारतीय वायुसेना के जवानों का उत्साहवर्धन किया। लोगों ने कहा कि भारतीय वायुसेना देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इसके शौर्य और पराक्रम पर हमें गर्व है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें