उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत अखिलेश यादव मंगलवार 24 जनवरी से प्रचार अभियान पर निकल चुके हैं। जिसके तहत अखिलेश यादव सूबे के सुल्तानपुर जिले पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने प्रचार अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है।

[ultimate_gallery id=”49408″]

अखिलेश यादव के भाषण के मुख्य अंश:

  • हमारी सरकार बनानी है तो भारी बहुमत से हमें जितायें।
  • हमने नया घोषणा पत्र जारी किया है।
  • लोगों को सड़क, बिजली, पानी कैसे मिले सरकार इसके लिए काम कर रही है।
  • साइकिल वाला ही जीतकर जायेगा।
  • यह मेरी पहली चुनावी सभा है।
  • किसी को पता है कि, अच्छे दिन कहाँ हैं?
  • सरकार बजट में हमारे घोषणापत्र की नक़ल करेगी।
  • आने वाले समय में शहरों के साथ ही गांवो को भी 24 घंटे बिजली देंगे।
  • पुलिस में अब सीधे भर्ती नहीं होगी।
  • अब थाने जाकर मुकदमा दर्ज नहीं करना पड़ता है।
  • माताओं और बहनों के लिए प्रेशर कुकर भी देंगे।
  • हमारा धन काला या सफ़ेद नहीं होता है।
  • नोटबंदी से जनता को दिक्कत हुई।
  • पहली चुनावी जनसभा में जो संकेत मिले हैं, बता रहे हैं कि, समाजवादी सरकार बनेगी।
  • रैली में बड़ी संख्या आने के लिए सभी का धन्यवाद।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें