दीपा मालिक को बीते दिनों हुए रियो डी जेनारियो में हुए पैरोलाम्पिक खेलो में निशानेबाजी में रजत पदक विजेता के तौर पर जाना जाता है। दीपा मालिक ने रियो पैरोलाम्पिक खेलो में महिला निशानेबाजी वर्ग में रजत पदक जीतकर एक इतिहास कायम कर दिया था। पैरोलाम्पिक विजेता दीपा मालिक के भारत आने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ था और खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें सम्मानित भी किया था।

दीपा मालिक ने की सीएम अखिलेश से मुलाक़ात :

  • रजत पदक विजेता दीपा मालिक मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली है।
  • आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाक़ात की।

  • दीपा मालिक भारत में पैरोलाम्पिक खेलो को बढ़ावा देना चाहती है जिससे युवा प्रतिभाएं उभर कर सामने आये।

यह भी पढ़े : बीजेपी की सरकार बनीं तो यूपी देश का सबसे समृद्ध राज्य होगा- शाह

  • इसी सम्बन्ध में उन्होंने सीएम अखिलेश से यूपी में एक पैरोलाम्पिक एकेडमी खोलने में मदद माँगी।
  • सीएम अखिलेश यादव ने भी उनकी सोच का समर्थन देते हुए सरकार द्वारा हर संभव मदद का वादा किया।
  • इस तरह यूपी में दिव्यांगो को भी जीवन में आगे बढ़ कर कुछ कर दिखाने का अवसर मिल सकेगा।

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड में परिवर्तन का बिगुल बजाने पहुंचे अमित शाह!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें