मुजफ्फरनगर का 20 वर्षीय दिव्यांग युवक अपने घर से गायब हो कर के पाकिस्तान बॉर्डर जा पहुंचा । जहाँ  इस युवक को पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया । बाद में पुलिस ने इस युवक के परिजनों से बात की और उन्हें बुला कर इस युवक को परिजनों के हवाले कर दिया | जिसे परिवार वाले वापस घर ले आये ।

क्या है मामला ?

  • मामला मुज़फ्फर नगर में बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर का है ।
  • जहाँ एक 20 वर्षीय दिव्यांग युवक ‘गौरव’ के अचानक घर से गायब हो जाने पर युवक के पिता सतबीर  ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।
  • जिसके बाद दिव्यांग “मंदबुद्धि ” युवक के घर पांच दिन बाद एक फोन कॉल ने  परिजनों के होश उड़ा दिए।
  • फोन कॉल में पंजाब  पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देकर बताया की आपका लड़का पाकिस्तान बॉर्डर से मिला है।
  •  जो सिवाय फोन नंबर के और कुछ भी नहीं बता रहा।

ये भी पढ़ें :डायल 100 की ख़ामोशी और 108 की सुस्ती से गई दो बच्चों की जान !

  • जिसके बाद परिजनों ने पंजाब के थाना फजीलका में पहुंचकर  युवक को अपने कब्जे में लिया।
  • घर लाने के बाद परिजनों ने इस युवक को जंजीरों से जकड़ कर बांध दिया।
  • मंदबुद्धि की हरकतों को देखते हुए उसके परिजनों ने युवकों को शामली में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया।

ये भी पढ़ें :समाजवादी स्मार्टफ़ोन योजना : जाने कौन बन सकते हैं लाभार्थी !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें