हरदोई में 4180 कृषकों को 24296375 रुपये की क्षतिपूर्ति धनराशि प्रदान की गई

4180-farmers-were-provided-compensation-amounting-to-rs-24296375-2
4180-farmers-were-provided-compensation-amounting-to-rs-24296375-2

-आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के क्रम में मिली क्षतिपूर्ति राशि
-जनपद में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसल बीमा सप्ताह में खरीफ-2021 मौसम में सर्वाधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले बीमित कृषकों एवं सर्वाधिक बीमा करने वाले बैंक शाखा प्रबन्धक को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

4180-farmers-were-provided-compensation-amounting-to-rs-24296375
4180-farmers-were-provided-compensation-amounting-to-rs-24296375

-सम्मानित कृषकों में श्यामाकान्त विकास खण्ड हरपालपुर,गोदावरी विकास खण्ड हरपालपुर,परशुराम विकास खण्ड हरपालपुर, मुकुट बिहारी दीक्षित विकास खण्ड हरपालपुर, बालस्टर पाल विकास खण्ड हरपालपुर शामिल
-जनपद में खरीफ-2021 मौसम में रुपये 35660 कृषकों को फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया गया
-जिसके सापेक्ष में 4180 कृषकों को 24296375 क्षतिपूर्ति धनराशि प्रदान की गई
-जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें