Basti  : बस्ती जिले में हरैया, बस्ती सदर, रुधौली, महादेव (एससी) और कप्तानगंज विधानसभा सीटें है  .बस्ती जिले में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए किसका जातिगत समीकरण ( Caste Factors of Basti ) किसके पक्ष में होगा यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन जीत-हार का आंकलन शुरू हो गया है 

Caste Factors of Basti Assembly Constituencies in UP elections 2022

बस्ती जिले के हर्रैया विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बस्ती जिले के हर्रैया विधानसभा सीट से बीजेपी के अजय कुमार विधायक चुने गए.

बस्ती जिले के हर्रैया विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बस्ती जिले के हर्रैया विधानसभा में लगभग 3 लाख 70 हजार मतदाता हैं । हर्रैया के जातिगत समीकरण में ब्राह्मण और दलित समाज के वोटर हैं । इन दो जातियों का वोट हासिल करने वाले ही उम्मीदवार जीत हासिल कर सकता है।

ओ बी सी 1 लाख 30 हजार
दलित 75  हजार
ब्राह्मण 67  हजार
ठाकुर ( क्षत्रिय ) 45  हजार
मुस्लिम 27 हजार
अनुसूचित जनजाति 10 हजार
कायस्थ 5 हजार

 

बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के चंद्र प्रकाश विधायक चुने गए.

बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा में लगभग 3 लाख 45 हजार मतदाता हैं । कप्तानगंज विधानसभा में दलित, कुर्मी और ब्राह्मण मतदाता निर्णायक भूमिका में होता हैं ।

दलित 60 हज़ार
कुर्मी 55 हजार
ब्राह्मण 50 हजार
मुस्लिम 40 हज़ार

 

बस्ती जिले के रुधौली विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बस्ती जिले के रुधौली विधानसभा सीट से बीजेपी के संजय प्रताप जायसवाल विधायक चुने गए.

बस्ती जिले के रुधौली विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बस्ती जिले के रुधौली विधानसभा में लगभग 3 लाख 45 हजार मतदाता हैं । रूधौली विधानसभा क्षेत्र के जातिगत समीकरण में दलित, ब्राहमण, कुर्मी, मुस्लिम मतदाता निर्णायक माने जाते हैं।

दलित 70 हज़ार
कुर्मी 50 हजार
ब्राह्मण 50 हजार
मुस्लिम 40 हज़ार

 

बस्ती जिले के बस्ती सदर विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बस्ती जिले के बस्ती सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के दयाराम चौधरी विधायक चुने गए.

बस्ती जिले के बस्ती सदर विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बस्ती जिले के बस्ती सदर विधानसभा में लगभग 4 लाख 5 हजार मतदाता हैं । बस्ती सदर के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां दलित के बाद सर्वाधिक मतदाता ब्राह्माण हैं। दूसरे नंबर में मुस्लिम मतदाता हैं, जबकि तीसरे पर अनुसूचित तथा चौथा स्थान अन्य जातियों का है। 

दलित 56  हज़ार
ब्राह्मण 45 हजार
मुस्लिम 43 हज़ार
कुर्मी 43 हजार

 

बस्ती जिले के महादेव (एससी) विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम

बस्ती जिले के महादेव (एससी) विधानसभा सीट से बीजेपी के रवि विधायक चुने गए.

बस्ती जिले के महादेव (एससी) विधानसभा के अनुमानित जातिगत समीकरण

बस्ती जिले के महादेव (एससी) विधानसभा में लगभग 3 लाख 40 हजार मतदाता हैं । महादेव (एससी) विधानसभा के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां दलित के बाद सर्वाधिक मतदाता ब्राह्माण हैं।

दलित 80  हज़ार
ब्राह्मण 45 हजार
कुर्मी 40 हजार
मुस्लिम 35 हज़ार

 

ये भी पढ़ें 

उत्तर प्रदेश चुनाव: एक-एक विधानसभा की जानकारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की राजनीति में जातिगत समीकरण काफी मायने रखते हैं

ये भी पढ़ें 

Basti : जानें कौन किन सीटों पर क‍ितनी वोटों से ज‍िता 2017 विधानसभा चुनाव

403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में Muslim Voters का असर क‍ितना ?

UP Elections 2022 : यूपी में क्या है मुस्लिम आबादी का गणित ?

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

Caste Factors of Basti Assembly Constituencies in UP elections 2022

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें