युवराज की ३ साल बाद वनडे टीम में हो सकती हैं वापसी BCCI की ओर से बीते दिनों में उन्हें फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था। जिस टेस्टमें  युवराज पास भी हो गए हैं।

युवराज की शादी की डेट हेजल से फिक्स हो गयी :

  • इनके परिवार वालो ने इनकी शादी की डेट फिक्स कर दी है।
  • आपको यह बताया जा रहा है कि पिछले साल 11 नवंबर को युवराज ने बाली में सगाई की थी।
  • अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ वह 30 नवंबर को अपने होमटाउन चंडीगढ़ में फेरे ले सकते हैं।
  • हलांकि इनका रिसेप्शन दिसम्बर में होगा लेकिन अभी डेट फिक्स नहीं हुई है।
  • इसके लिए 5 और 7 दिसंबर की तारीख पर बात चल रही है।

कैसे हुई युवराज की वनडे टीम में वापसी :

  • इन्होंने बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है।
  •  इससे पहले 11 दिसंबर, 2013 में युवराज ने  साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था।

युवराज की मंगेतर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री :

  • युवराज की होने वाली लाइफ पार्टनर ब्रिटिश इंडियन एक्ट्रेस हैं।
  • वो ‘आ आंटे अमलापुरम’ जैसे हिट आइटम नंबर से मशहूर हुई थीं।
  • हेजल सलमान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में भी नजर आई थीं।
  • फिल्म में वह करीना कपूर के दोस्‍त के रोल में थीं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें