ये तो आप सभी जानते हैं कि…भारतीय हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। अभी कुछ महीने पहले ही भारत ने अंतरिक्ष में 104 सैटेलाइट एक साथ भेज कर रिकॉर्ड बनाया था। अब गौरान्वित करने वाला एक और क्षण भारत की झोली में आने वाला है। बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने विश्व का सबसे हल्का सैटेलाइट बनाया है, जिसकी गूंज NASA तक सुनाई दे रही है। छात्र द्वारा बनाए सैटेलाइट को 21 जून को NASA लॉन्च करेगी।

चेन्नई के छात्र ने सैटेलाइट बनाकर किया कमाल :

  • खबरों के मुताबिक बारहवीं में पढने वाले चेन्नई एक छात्र ने सैटेलाइट जैसी कोई वस्तु बनाई है।
  • 18 साल के रिफत शाहरुख ने एक ऐसी चीज का आविष्कार किया है जिसे वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे हल्का सैटेलाइट बताया है।
  • छात्र ने यूएस स्पेस एजेंसी नासा और आईडूडललर्निंग इंक (ग्लोबल एजुकेशन कंपनी) के सामूहिक तत्वाधान में आयोजित ‘क्यूब्स इन स्पेस’ कॉन्टेस्ट के दौरान इस सैटेलाइट को बनाया।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के नाम पर रखा सैटेलाइट का नाम :

  • 18 वर्षीय छात्र रिफत ने इस सैटेलाइट का नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा है।
  • छात्र ने इस सैटेलाइट का नाम Kalam SAT रखा है।
  • इस सैटेलाइट का वजन 0.1 किलोग्राम है और ये स्मार्टफोन से भी हल्का है।
  • खबरों के मुताबिक 21 जून को NASA इस सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च भी करेगी।

रिइनफोर्स्ड कार्बन फाइबर पोलीमर का बना हे ये सैटेलाइट :

  • छात्र रिफत ने इस सैटेलाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि यह रिइनफोर्स्ड कार्बन फाइबर पोलीमर का बना हुआ है।
  • ये 12 मिनट की फ्लाइट में टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की तरह काम करेगा।
  • यह भविष्य में किफायती अंतरिक्ष मिशन की योजना के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगा।
  • बता दें रिफत इन कारनामों को करने के लिए कोई नए नहीं हैं।
  • 2015 में तमिलनाडु के केला बक्कम में भी इस छात्र ने जमीन से 1,200 ग्राम वजन का हिलियम वेदर बलून लॉन्च किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें