ट्रैवेल करना किसे पसंद नही और इसके  मज़े के  क्या कहने | लेकिन बच्चों के साथ ट्रैवेल करना थोडा मुश्किल हो जाता है | पर घबराइए नही हम आपको  कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं | जिन्हें ध्यान में रख कर आप बच्चों के साथ में भी ट्रैवेल का भरपूर आनंद उठा सकते हैं|

ट्रैवल की तैयारी करते समय  इन बातों का रखें ध्यान

  • ट्रैवेल करने से पहले एक बार ये ज़रूर ध्यान में रखें की जहाँ आप ने जाने की सोची है
  • वो जगह बच्चों के लिए कितनी अच्छी है |
  • क्या आप के बच्चे वहां पूरी तरह मज़ा कर पाएंगे |
  • जाने से पहले बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए उनकी अपने डॉक्टर से जांच ज़रूर करा लें
  • जहाँ आप जाना चाहते हैं वहां के लिए जाने-आने और रहने की पहले से ही व्यवस्था कर ले
  • जहाँ आप जा रहे हैं वहां के मौसम का ज़रूर ध्यान रखें
  • और उसी के अनुसार कपड़ों का चयन करें |
  • इससे ज़रुरत के सारे कपडे आप के पास मौजूद होंगे|
  • ट्रैवेल के लिए ले जाने वाले सारे सामान की पहले से लिस्ट बना ले
  • और लिस्ट के अनुसार की पैकिंग करें|
  • बच्चों की दवाएं साथ ले जाना न भूलें
  • रास्ते की लिए हलकी-फुल्की खाने की चीजें हमेशा साथ रखें
  • बच्चों के पास अपना अपना कांटेक्ट नंबर ज़रूर रखें
  • जिससे किसी प्रकार की समस्या से बचा जा सके
  • प्लास्टिक और पेपर बैग हमेशा ले कर चलें
  • बजट से थोडा ज्यादा ही पैसे अपने पास रखें जिससे घूमने में आप से कुछ भी मिस न हो
  • और इमरजेंसी आने पर ये पैसे आप के काम आयें
  • इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रख कर बच्चों के साथ भी आप यात्रा मज़ा ले सकते हैं|

अन्य ख़बरों में

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें