[nextpage title=”news” ]

कई बार हमारे शरीर का एक अंग ही हमारे कई सारे राज खोल देता है. जी हां हम हाथों की उंगलियों की बात कर रहे हैं. बता दें दुनिया में हर किसी के हाथों की उंगलियों अलग-अलग तरह की होती हैं. किसी की लम्बी तो किसी की चौड़ी. लेकिन आपको ये जान कर हैरानी होगी की हाथों की इस उंगलियों को देखकर आप किसी के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. बता दें कि उंगलियों की लंबाई और उनके आकार के हिसाब से व्यक्ति के स्वभाव (nature) का पता आसानी से चल जाता है. जी हां आप इस तरह से किसी की भी उंगलियों को देख कर उनके सारे राज जान सकते हैं. आइये अगले पेज पर जाने उंगलियों कैसे खोलती हैं आपके सारे राज…

ये भी पढ़ें, भारत की इस कंपनी में अधिकारी नहीं, उनके चपरासी हैं करोड़पति!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

1-जाने छोटी उंगली (nature) के राज:

  • बता दें कि अंगुलियों की लंबाई और उनके आकार के हिसाब से व्यक्ति के स्वभाव को जाना जा सकता है.
  • जानकारों की मानें, तो हर किसी की छोटी उंगली के ये भाग एक जैसे नहीं होते हैं.
  • जी हां अगर आपकी छोटी उंगली पर बने तीन भागों में से सबसे पहला भाग अधिक लंबा है.
  • तो आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले इंसान हैं.
  • बता दें कि लोग आपके बात करने के तरीके से बेहद प्रभावित होते हैं.
  • वहीँ आप लोगों को गहराई से परख लेते हैं.

2- उंगली के बीच का भाग लंबा है तो:

  • बता दें कि अगर आपकी छोटी उंगली का बीच वाला भाग पहले भाग से और तीसरे भाग से भी लंबा हो.
  • तो ऐसे लोग ‘केयरिंग’ होने के साथ साथ दूसरों का ध्यान खुद से पहले रखना पसंद करते हैं.
  • ऐसे लोग समाज से थोडा दूर ही रहते हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

3- उंगली का तीसरा भाग काफी छोटा है तो:

  • बता दें कि अगर किसी की छोटी उंगली का आखिरी वाला भाग सबसे छोटा है.
  • तो ये उनकी कमी नहीं बल्कि अच्छाई को दर्शाता है.
  • जी हां ये लोग सबके प्रति वफादार होते हैं.
  • वहीँ ऐसे लोग बातचीत करने में भी अच्छे होते हैं.

4- उंगली के बीच का भाग छोटा है तो:

  • बता दें कि अगर पहला और आखिरी भाग लंबा है.
  • लेकिन छोटी उंगली (nature) के बीच वाला सेक्शन छोटा है, तो ऐसे लोग ढीठ किसम के होते हैं.
  • ये बेहद हठी स्वभाव के होते हैं और इन्हें किसी भी तरह का बदलाव पसंद नहीं आता है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

5- दोनों उंगलियों की लंबाई एक जैसी है तो:

  • वैसे यह काफी दुर्लभ बात है, क्योंकि कनिष्ठिका उंगली 99% मामलों में अनामिका उंगली से लंबाई में छोटी ही होती है.
  • लेकिन कुछ एक-दो मामले ऐसे मिल जाते हैं, जहां ये उंगली अनामिका उंगली के बराबर की लंबाई वाली होती है

ये भी पढ़ें, जग्गा जासूस की इस हीरोइन ने की ‘आत्महत्या’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें