जोधपुर जेल में 48 घंटे काटने के बाद बॉलीवुड के ‘टाइगर’ बेल पर बाहर आ चुके है। उन्होंने घर पहुंचते ही माता-पिता से मिलने के बाद हमेशा की तरह फैंस से मिलने अपने घर की बालकनी में आए और हाथ जोड़कर सभी को शुक्रिया कहा। अभिनेता सलमान खान के बेल पर रिहा होने का जश्न फैंस ने जोधपुर से मुंबई तक मनाया था। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं जेल में आसाराम के साथ बिताए गए कुछ पलों के बाद सलमान खान ने अपनी जिंदगी का सबसे अहम फैसला लिया। ये फैसला भी ऐसा है जो शायद सभी को हैरान कर देगा।

बैरक नंबर 2 में थे सलमान :

5 साल की सजा सुनाये जाने के बाद अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की सेंट्रल जेल में फर्जी बाबा आसाराम के साथ बैरक नंबर 2 में रखा गया था।

salman khan

इस दौरान आसाराम और सलमान खान के बीच बातचीत भी हुई थी।

salman khan

खबरों की मानें तो आसाराम ने सलमान खान को एक सलाह दी जिसे दबंग खान ने मान लिया है।

salman khan

हमारे जेल के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, आसाराम ने सलमान खान से कहा कि आपको सिगरेट छोड़ देनी चाहिए।

salman khan

सलमान खान ने भी उनकी सलाह को मानते हुए ऐसा करने का भरोसा दिलाया है।

5 साल की हुई थी सजा :

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जेल में 48 घंटे बिताने के बाद को जमानत मिल गई है और वो मुंबई में अपने घर भी पहुंच गए हैं।

salman khan

वहीं आसाराम के भाग्य का फैसला अब 25 अप्रैल को होगा।

salman khan

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर के सेशन कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी।

salman khan

इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने अन्य आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी को बरी कर दिया था।

salman khan

यह घटना लगभग 20 साल पुरानी है।

salman khan

सलमान पर साल 1998 में जोधपुर में ‘हम साथ-साथ’ हैं की शूटिंग के दौरान काला हिरण के शिकार का आरोप हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें