भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में सिर्फ आखिरी दिन को छोड़़कर भारत ने अपना दबदबा कायम कर रखा था। वर्षा से बाधित इस मैच को जीतने के लिए भारतीय गेदबाजों को वेस्‍टइंडीज की टीम को सिर्फ ऑलआउट करना था। आखिरी दिन शुरू होने से पहले ही मेजबान टीम ने अपने चार प्रमुख बल्‍लेेबाजो को गवा दिया था।

  • वेस्‍टइंडीज की टीम ने आखिरी दिन  का 84/4  से आगे खेलना शुरू किया
  • मेजबान टीम के बल्‍लेबाज रोस्‍टन चेज ने इस मैच में टेस्‍ट मैचोंों में अपना पहला शतक जमाया।
  • इस खिलाड़ी ने निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के साथ मिलकर कई साझेदारियां बनाई।
  • रोस्‍टन ने इस मैैच में 269 गेेदों पर 137 रन बनाये।
  • इस खिलाड़ी को टीम के निचले क्रम के बल्‍लेबाजों का भरपूर साथ मिला।
  • रोस्‍टन ने अलावा निचले क्रम के बल्‍लेबाज ब्‍लैकवुड ने टीम के 63 रनो की महत्‍वपूर्ण पारी खेली।
  • मेजबान टीम के इन्‍ही बल्‍लेबाजों ने भारतीय टीम को ये मैच नही जीतने दिया।
  • भारत की गेदबाजी इस मैैच में इसलिए भी कमजोर हो गई क्‍योकि बारिश ने पिच को गेदबाजी के लिए बेहद खराब कर दिया था।
  • टीम इंडिया केे बल्‍लेबाज पूरे दिन विकेटो के लिए तरसते नजर आये।
  • ये मैच के पांचवे दिन किसी ने  उम्‍मीद भी नहीं की थी कि मेजबान टीम भारत के गेदबाजों के सामने मैच का अन्तिम पूरा दिन निकाल देंंगे।
  • आपको बतातेे चले कि इस सीरीज का तीसरा मैच 9 अगस्‍त को आइलैडं में खेला जाने वाला है।
  • इस मैच के ड्रा होने के बावजूद भी भारत इस सीरीज में 1/o बढ़त बनाये हुए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें