दिनभर की थकान के बाद अगर एक आरामदेह पेडिक्योर मिल जाए तो इससे बेहतर और कुछ नहीं। आमतौर पर लोग पेडिक्योर कराने के लिए पॉर्लर जाते है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप घर बैठक भी पेडिक्योर कर सकती है।

घर पर ऐसे करें पेडिक्योर-

  • सबसे पहले एक बड ले।
  • उससे अपने नाखूनों को साफ करे।
  • इसके बाद नाखूनों को अपनी पंसद की लंबाई और आकार में सेट कर ले।
  • फिर शहद या क्रीम से अपने पैरों की मसाज करे।
  • हल्के गुनगुने पानी में पैरों को डुबों दे।
  • इस पानी में थोड़ा से शैंपू भी डाल सकते है।
  • अगर आपको नींबू की गंध पसंद है तो इसमें नींबू के एक-दो छल्ले भी डाल सकते है।
  • इसके बाद 10 मिनट तक पैरों को पानी में डुबोकर रखे।
  • फिर ब्रश से पैरों को स्क्रब करें।
  • अगर आपकी एडि़यां फटी हुईं है तो उसे नींबू से रगड़े।
  • इससे मैल साफ होगी और स्किन सुरक्षित रहेगी।
  • एक तौलिए से पैरों को पोछ ले।
  • अब क्रीम लगाए और नेल पालिश लगाए।
  • इन टिप्स को अपनाकर आप घर बैठे ही अपने पैरों की देखभाल कर सकती हैं।
  • इससे अपनों पॉर्लर जाने की भी ज़रूरत नहीं और पैसे खर्च करने की भी ज़रूरत नहीं।

यह भी पढ़ें: दोमुंहे बाल से हैं परेशान तो इन चीजों का उपयोग कर पाएं निजात!

यह भी पढ़ें: गर्मी में पी रहे हैं ठंडा पानी तो हो जाएं सावधान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें