चैंपियंस ट्रॉफी अब रोमांचक दौर में पहुँच चुकी है. शुक्रवार के दिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265-8 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाकर मैच जीत लिया. लेकिन इसी के साथ न्यूजीलैंड के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

पहली ICC टूर्नामेंट में बिना कोई मैच जीते बाहर हुई NZ:

  • न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी.
  • साउथी ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी लेकिन शाकिब और महमदुल्लाह जमे रहे.
  • दोनों ने शतक बनाकर 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर दी.
  • इस साझेदारी ने न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
  • इस जीत के साथ ही बांग्लादेश के 3 अंक हो गए हैं.
  • फ़िलहाल बांग्लादेश टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच पर आज उनकी निगाहें होंगी.
  • अगर ऑस्ट्रेलिया मैच हारती है तो बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी.
  • ऐसे में बांग्लादेश आज के मैच में इंग्लैंड की जीत की दुआ कर रही होगी.
  • वहीँ ऑस्ट्रेलिया को अबतक इस टूर्नामेंट में अंक ही बाँटने पड़े हैं.
  • दो मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने से उनके खाते में 2 अंक है.
  • आज उनका मुकाबला इंग्लैंड के साथ हो रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें