Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

मुकेश अंबानी ने बहू के लिए आर्डर की सोने की कार

mukesh ambani

अंबानी परिवार का नाम दुनिया के सबसे मशहूर और अमीर उद्योगपतियों में आता है। अपनी मेहनत के दम पर मुकेश अंबानी ने दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। देश-विदेश के लोग मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को पहचानते हैं लेकिन देश का सबसे अमीर आदमी होने के बाद भी अंबानी में जरा भी घमंड नहीं है। इस खानदान का हर इंसान आज भी जमीन से जुड़ा है और सादा जीवन जीना पसंद करता है। इस महीने की 30 तारीख को श्लोका और आकाश एक-दूसरे से सगाई करने वाले हैं। इसके साथ ही शादी से पहले ही मुकेश अंबानी ने अपनी होने वाली बहू को गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है।

बहू को सोने की कार देंगे मुकेश अंबानी :

इस महीने की 30 तारीख को आकाश और श्लोका मेहता सगाई करने वाले हैं। ख़बरें हैं कि साल के अंत तक दोनों की शादी भी हो जायेगी। श्लोका और आकाश की अभी तक शादी हुई नहीं और मुकेश अंबानी ने बहू के लिए तोहफा पसंद कर लिया है। वह अपनी होने वाली बहू को ऐसा नायाब तोहफा देने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, मुकेश अंबानी अपनी होने वाली बहू श्लोका को सोने से बनी गाड़ी गिफ्ट करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस कार के लिए दुबई में आर्डर दे दिया गया है। गोल्ड प्लेटेड ये कार दुबई से आ रही है जिसकी पार्किंग के लिए घर में जगह खाली करवाई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कीमत 10 लाख डॉलर यानी 6.7 करोड़ है। ऐसे में जब ये गाड़ी सड़कों पर आएगी तब लोग अपनी नजरें इस कार से हटा नहीं पायेंगे। मुकेश अंबानी के पास इस समय 150 से ज्यादा कारें हैं जिसमें Maybach 62, Mercedes S class, Bentley Flying Spur, Rolls Royce Phantom और ब्लैक Mercedes SL500 प्रमुख रूप से शामिल है।

Related posts

वोडा-आइडिया और एयरटेल के संयुक्त 4जी नेटवर्क से भी बड़ा है जियो का 4जी नेटवर्क – ट्राई डेटा

Desk
5 years ago

असम में 2500 करोड़ के निवेश से रिलायंस देगा 80 हजार को रोजगार

Shashank
6 years ago

वीडियो: महिला के साथ मौलाना ने डांस करते हुए…

Shashank
7 years ago
Exit mobile version