भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में अध्यक्ष पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं. बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था.

हैदराबाद क्रिकेट की सेवा करना चाहते हैं अजहरुद्दीन-

  • मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ ने उन्हें अध्यक्ष पद के लिया अयोग्य घोषित कर दिया गया.
  • बता दें कि जहरुद्दीन पर बीसीसीआई में मैच-फिक्सिंग के जुर्म में बैन लगा दिया था.
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि एचसीए द्वारा लिया गया फैसला निराशाजनक है.
  • अजहरुद्दीन ने कहा कि उन्हें अदालत ने सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है.
  • हैदराबाद क्रिकेट संघ के लिए अपना नामांकन दाखिल करते समय अजहरुद्दीन ने कहा था कि वो क्रिकेट के स्तर को ऊपर उठाना चाहतें हैं.
  • उन्होंने कहा था, ‘मैं भारतीय क्रिकेट में कुछ परिवर्तन लाना चाहता हूँ और नई प्रतिभाओं को आगे लाना चाहता हूँ.’
  • अजहरुद्दीन ने कहा था कि उनका प्रयास तेलंगाना में क्रिकेट की बेहतरी के लिए है.
  • आगे उन्होंने कहा था कि अभी ऐसे कई मुद्दों हैं जिन्हें संबोधिन की जरूरत है.
  • उन्होंने कहा था कि उन्होंने चयन के दौरान भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार की कहानियां सुनी हैं.
  • बता दें कि 53 वर्षीय मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच और 334 एकदिवसीय मैच खेलें हैं.

यह भी पढ़ें: सौरभ को ‘धमकी भरा पत्र’ भेजने के आरोप में व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: HCA अध्यक्ष पद के लिए अजहरुद्दीन ने भरा नामांकन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें