[nextpage title=”viral” ]

दुनिया भर में सभी को घूमने का शौक होता है. ज्यादातर लोग घूमने के लिए विदेशो में भी जाना पसंद करते है. लोगो के बीच स्विट्जरलैंड को लेकर एक ख़ास तरह का ही उत्साह है. मगर क्या आप जानते है कि हमारे भारत में भी एक स्विट्जरलैंड बसा हुआ है. आज हम आपको उसके बारे में विस्तार से बताएँगे.

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

दिल्ली से है कुछ दूर  :

  • यदि आपको घूमने के लिए स्विट्जरलैंड जाना है और पैसा इन सबके बीच एक रोड़ा बन रहा है.
  • ऐसे में हम आपको भारत में ही स्विट्जरलैंड का नजारा दिखाने का तरीका बता रहे है.
  • बहुत ही पुरानी कहावत है कि दुनिया में स्वर्ग सिर्फ स्विट्जरलैंड पर ही है.
  • स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियाँ, हरियाली किसी का भी मन मोह लेती है.
  • भारत में स्थित ये स्विट्जरलैंड राजधानी दिल्ली से मात्र 508 किमी की दूरी पर है.

switzerland

  • खुद स्विस राजदूत ने भी इसकी ख़ूबसूरती देख कर इसे मिनी स्विट्जरलैंड का नाम दिया था.
  • भारत का ये मिनी स्विट्जरलैंड हिमाचल प्रदेश के खज्जियार में स्थित है.
  • इसकी खूबसूरती देखकर कोई भी इसे यूरोप का ही देश मानेगा.
  • यहाँ पर आकर लोगो को एक अजीब तरह का सुकून, शांति प्राप्त होती है.
  • खज्जियार के ऊंचे-ऊंचे पेड़, पहाड़ियां और झरने सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे.
  • ये जगह भले ही छोटी हो मगर किसी यूरोपीय देश से कम भी नहीं है.

switzerland

  • यहाँ पर मौसम दिन भर सुहाना रहता है और रात भी काफी अच्छी होती है.
  • इसका सबसे बड़ा आकर्षण चीड़ और देवदार के पेड़ के बीच बनी हुई खज्जियार झील है.
  • इस झील के चारो ओर मुलायम और आकर्षक घास दिल को सुकून प्रदान करती है.
  • साथ ही झील के बीच में ही एक छोटा टापू जैसा बना हुई जहाँ पर लोग आकर शांति प्राप्त करते है.
  • इसके अलावा यहाँ के झरने और नदियाँ इसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देती है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें