दृष्टि बाधित के लिए दूसरे विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई. अगले वर्ष 28 जनवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट की टीम में 10 राज्यों के 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि नौ खिलाड़ी रिज़र्व रहेंगे. विश्वकप का फाइनल 12 फरवरी को बंगलुरु में खेला जायेगा.

टीम का चयन था मुश्किल-

blind-cricket-team-t20-wc

  • भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष महंतेश जीके ने कहा कि टीम का चयन मुश्किल काम था.
  • इंडसइंड बैंक ने ‘विश्व चैंपियन कार्यक्रम-नेत्रहीनों के लिए क्रिकेट’ लांच किया जिसके बाद टीम घोषित की गई.
  • कप्तान अजय रेड्डी ने बताया कि टीम टूर्नामेंट के लिए तैयारी इंदौर में होगा.
  • रेड्डी टूर्नामेंट के लिए शिविर पांच जनवरी से शुरू करेंगे.
  • उन्होंने बताया कि वो टीम के साथ शत-प्रतिशत से अधिक देंगे.
  • बता दें कि विश्वकप का फाइनल 12 फरवरी को बंगलुरु में खेला जायेगा.
  • विश्वकप टीम में विजेता टीम को 20 लाख रुपए की इनामी राशि मिलेगी.
  • जबकि उपविजेता को 15 लाख रुपए इनामी राशि मिलेगी.
  • भारतीय टीम इस प्रकार है: अजय कुमार रेड्डी (कप्तान), प्रकाश जयारमैया, दीपक मलिक, रामबीर सिंह, सुखराम माझी, टी दुर्गा राव, सुनील आर, डी वेंकटेश्वर राव, गणेशभाई मुहुंदकर, मोहम्मद फैजल, मोहम्मद फरहान, केतनभाई पटेल, मोहम्मद जफर इकबाल, सोनू गोलकर, अनीष बेग और प्रेम कुमार जी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें