लैपटॉप बनाने वाली मशहूर कम्पनी HP ने दुनिया भर से 101,000 लैपटॉप की बैटरियों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद वापस मंगवा लिया हैं. बता दें की लैपटॉप की बैट्री फटने और जलने की शिकायत मिलने के बाद HP कंपनी ने ऐसा कदम उठाया हैं.

लैपटॉप वापस मांगने का हुआ एलान-

  • कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमिशन की नोटिस में पैनासॉनिक के जरिए बनाई गई बैटरी को वापस मंगाने का एलान किया है.
  • HP के 1 लाख से जयादा लिथियम आयन बैटरी को वापस माँगा लेने की घोषणा हुई है.
  • बता दें की ये बैट्री एक निश्चित समय आवधि के दौरान ज्यादा गर्म होने के बाद फट सकती है.
  • यह बैटरी जानलेवा भी है और नुकसान पंहुचा सकता हैं.

जाने कौन-सी बैटरियां मगाई गईं-

  • कंपनी ने जो भी मार्च 2013 से 2016 तक बैट्री बेंची जैसे HP Compaq, HP ProBook, HP Envy, Compaq Presario और HP Pavillion बैट्री वापस मगाई.
  • आप HP का लैपटॉप प्रयोग करते हैं, तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है.
  • बैट्री अगर वापस करने लायक हैं उसे कंपनी को वापस कर दें.
  • बता दें की दुनिया भर से शिकायत मिलने के बाद ऐसा कदम कम्पनी ने उठाया और बैटरियां वापस माँगाई है.

यह भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट ने बढ़ाई देश में पीओएस मशीन की मांग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें