कॉमनवेल्थ खेलों का आज तीसरा दिन है. अब तक भारत के खाते में पांच मेडल आ चुके है. पांचों मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आए है. संजीता चानू और मीराबाई चानू के बाद सतीश कुमार शिवलिंगम ने भारत स्वर्ण पदक जीत कर कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का दबदबा बना दिया है.इसके अलावा वेटलेफ्टिंग में ही गुरुराजा ने सिल्वर और दीपक लाथर ने ब्रॉन्ज मेडल भारत के नाम कराया.

भारत मेडल टैली में तीसरे स्थान:

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर का शानदार परफॉर्मेंस तीसरे दिन भी जारी है. वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवलिंगम ने आज 77 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड जीता. उन्होंने 317 (स्नैच में 144 और क्लीन एंड जर्क 173) किग्रा वजन उठाय. इंग्लैंड के जैक ओलिवर ने सिल्वर और ऑस्ट्रेलिया के फ्रांकोइस इटोनदी ने ब्रॉन्ज जीता. सतीश के गोल्ड जीतने के साथ ही भारत की झोली में अब तक तीन गोल्ड आ गए हैं. इसके साथ भारत मेडल टैली में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे पर इंग्लैंड हैं.

सतीश कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में चार बार 2012, 2013, 2015 और 2017 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में इसी कैटेगरी (77 किग्रा) में गोल्ड जीता था. उन्होंने तब 328 (स्नैच में 149 और क्लीन एंड जर्क में 179) किग्रा का वजन उठाया था. 2016 रियो ओलिंपिक में वह 11वें स्थान पर रहे थे. रियो में उन्होंने 329 (स्नैच में 148 और क्लीन एंड जर्क में 181) किग्रा का वजन उठाया था. बता दें कि कॉमनवेल्थ खेलों में अब तक 84 साल में भारत वेटलिफ्टिंग में  28 गोल्ड जीत चुका है.

CWG 2018: मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण

CWE 2018: संगीता चानू ने दिलाया भारत को दूसरी बार गोल्ड

CWG 2018: गुरुराजा ने वेटलेफ्टिंग में दिलाया भारत को पहला पदक, जीता सिल्वर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें