ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी “AIMIM” के मुखिया और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी हमेशा मुस्लिम समुदाय के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी ने कल ट्वीट करते हुए सऊदी अरब द्वारा हज कोटा बढ़ाए जाने का स्वागत किया.साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से ये भी कहा कि हाज यात्रा के दौरान दी जाने वाली 690Cr की सब्सिडी को हटा कर सरकार वो पैसा लड़कियों की शिक्षा में इस्तेमाल करे.लड़कियों की शिक्षा में को लेकर असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिया गया ये बयान बेहद सराहनीय है.

क्या है हज सब्सिडी ?

  • पूरे विश्व से मुस्लिम समुदाय के लोग ईद उल अजहा से पहले हाज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं.
  • ऐसे में भारत सरकार भारतीय मुसलामानों को हज यात्रा पर जाने  के लिए सब्सिडी देती है.
  • ये सब्सिडी विमान यात्रा में आने जाने के लिए दी जाने वाली रियायत है.
  • बता दें कि हर साल हज यात्रा के दौरान सरकार करीब 690 Cr रूपए हज सब्सिडी के रूप में देती है.

ये भी पढ़ें :भाजपा द्वारा गोवा और पंजाब के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें