गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र की निर्मम हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस मामले की कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार समेत दूसरे अभिभावक स्कूल के बाहर विरोध कर रहे है। परिवार और लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। लोगों ने स्कूल के करीब स्थित शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया।

सीबीआई जांच की मांग-

  • प्रद्युम्‍न की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है।
  • रयान स्कूल के बाहर प्रद्युम्‍न के अभिभावक, अन्य अभिभावक और लोगों की भीड़ जमा है।
  • स्कूल में अंदर पुलिस तैनात है।
  • प्रद्युम्‍न के अभिभावक मामले की कार्रवाई से असंतुष्ट है।
  • परिवार का आरोप है कि पुलिस स्कूल प्रबंधन का पक्ष ले रही है।
  • अभिभावकों की मांग है की इस मामले की सीबीआई जांच हो।

लोगों ने शराब की दुकान फूंकी-

  • रयान इंटरनेशनल स्कूल के बेहद करीब शराब का ठेका मौजूद है।
  • जिसे गुस्साएं लोगों ने आग के हवाले कर दिया है।
  • मामले के आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
  • आरोपी बस कंडक्टर ने खुद कबूला है कि उसने ही प्रद्युम्‍न का क़त्ल किया है।
  • इस मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड किया गया है।
  • पीड़िता की मां ने प्रधानाध्यापिका को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
  • इस हत्या के विरोध में शहर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है।
  • अभी तक स्कूल ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

‘फास्‍ट ट्रैक कोर्ट के तहत फैसला किया जाए’-

  • रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न की लाश परिसर के टॉयलेट में मिली।
  • ख़बरों के मुताबिक़, 7 वर्षीय बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी।
  • इसके बाद शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने एक प्रेस वार्ता की।
  • प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड में पुलिस ने कहा, इस मामले में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट के तहत फैसला किया जाए।
  • यहाँ पुलिस ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।
  • प्रेस वार्ता में पुलिस ने बताया कि यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा।
  • गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के मुताबिक़, मर्डर केस में 7 दिन में चार्जशीट दाखिल होगी।
  • आगे गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि स्कूल की सुरक्षा एजेंसी की मान्यता रद्द कर दी गई है।
  • मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है।
  • गुरुग्राम पुलिस बे बताया कि स्कूल सेफ्टी की कमेटी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: स्कूल परिसर में मिला दूसरी क्लास के बच्चे का शव

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम : परिवार का आरोप, हत्या कंडक्टर ने नहीं किसी और ने की

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें