धनतेरस पर शगुन की खरीदारी की भीड़ सर्राफा, बर्तन बाजार के साथ शहर के तमाम ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर्स शो-रूम में नजर आई सराफा बाजार के व्यापारियों के के अनुसार राजवाड़ा से पहले किए गए ट्रैफिक डायवर्सन और नो व्हीकल जोन से सराफा में भीड़ बीते वर्षों की बजाए कम नजर आई।

खुले ज्वेलरी मार्केट नें ग्राहकों को अपनी ओर खीचा :

  • शहर के अन्य हिस्सों में खुले ज्वेलरी बाजार ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचा.
  • हम आपको बता दें  धनतेरस पर रात आठ बजे तक सोना-चांदी की करीब 60 करोड़ रुपए की बिक्री हो चुकी थी.
  • सराफा बाजार में रात आठ बजे तक बिक्री का आंकड़ा सात से आठ करोड़ रुपए तक ही पहुंचा था.
  • रात बाजार में ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए सोनी ने कहा देर रात तक कारोबार में आंकड़े  की बढ़त डेढ़ गुना तक हो सकती है.

कल की बाजार को देखते हुए आज बर्तन बिक्री में 3 करोड़ का अनुमान :

  • अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता का कहना है की बर्तनों की बिक्री में 3 करोड़ का अनुमान लगाया जा सकता है.
  • शहरभर में बर्तनों की बिक्री में करीब तीन करोड़ की बिक्री का अनुमान है.
  • इस बार ग्राहकों का ज्यादा रुझान स्टील की बजाय तांबा-पीतल के बर्तनों और कुकवेयर में दिखाई दिया.
  • खजराना गणेश मंदिर में पूजन के लिए पहुंची 1100 दो पहिया और 250 चार पहिया वाहन.
  • बीते हुए दिनों  में  खजराना गणेश मंदिर में नए दो और चार पहिया वाहनों के पूजन का सिलसिला जारी था.
  • करीब डेढ़ दर्जन पुजारी वाहन की विधिवत पूजा-अर्चना में जुटे हुए थे.
  • धनतेरस पर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी जमकर खरीददारी हुई.
  • सुबह से देर रात तक 800 से अधिक चार पहिया वाहन और दो हजार से ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई.
  • 10 करोड़ से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल कारोबार में बिक्री हुई.

यह भी पढ़ें :जानिए कैसे लाए मां लक्ष्मी को अपने घर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें