पंचतत्‍व में विलीन हुए मनोहर पर्र‍िकर, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर पंचतत्‍व में विलीन हो गए। शाम 6 बजे गाेवा के एसएजी ग्रांउड पर उनके पार्थ‍िव शव को उनके बड़े बेटे ने मुखाग्‍नि‍ दी। इससे पहले शाम 4 बजे मनोहर पर्रि‍कर की अंतिम यात्रा शुरू हुई। राजधानी पणजी की सड़कों पर अपने नेता को विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

  • शाम 5 बजे उनका शव अंतिम संस्‍कार के लिए एसएजी ग्रांउड पर लाया गया।
  • यहां पर लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कि‍ए।
  • बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी उनके पार्थि‍व देह के अंतिम दर्शन किए और पुष्‍पांजलि अर्प‍ित की।
  • गोवा बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी अपनी श्रद्धांज‍ल‍ि दी।
दोनों बेटों ने एसएजी ग्राउंड पर पूरी की अंतिम संस्‍कार की सारी रस्‍में

मनोहर प‍र्रि‍कर के दोनों बेटों ने एसएजी ग्राउंड पर अंतिम संस्‍कार की सारी रस्‍में पूरी की। वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच उनका अंतिम संस्‍कार किया क‍िया गया। सबसे पहले उनकी पार्थि‍व देह से तिरंगा हटाया गया।

  • इसके बाद गोलियों के साथ उन्‍हें राजकीय सम्‍मान दिया गया। पर्रिकर की अंतिम यात्रा शाम चार बजे शुरू हुई।
  • अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थ‍िव शव शाम 5 बजे मिरामर पहुंचा।
  • केंद्र सरकार ने उनके निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें