प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मल्कॉम टर्नबुल से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टर्नबुल अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर आये है.

प्रधानमंत्री मोदी ने की ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मुलाकात-

  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल आज अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर आये हैं।
  • इस दौरान राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया है।
  • उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
  • इसके साथ ही उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री से हैदराबाद हाउस में मुलाक़ात की।
  • इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते ने नए मील के पत्थर को छुआ है।
  • पीएम मोदी ने बताया कि शिक्षा और अनुसंधान हमारे कार्ययोजना के तहत प्रमुख है।
  • आगे उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता विश्व स्तरीय संस्थान बनाना रहेगी।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का भारत दौरे से कई अवसरों को प्राथमिकता मिलेगी।
  • इसके अलावा मोदी ने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसी चुनौतियों के लिए वैश्विक रणनीति और समाधान की आवश्यकता बताई।
  • पीएम मोदी ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी प्रगति की है।
  • मालूम हो कि 2015 में कार्यभार संभालने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टर्नबुल का यह पहला भारत दौरा है।
  • ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टर्नबुल ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय छात्रों के लिए हम उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर सके।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच छह समझौता पर हस्ताक्षर हुए है, जिसमें आतंकवाद और संगठित अपराध भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पीएम टर्नबुल का भारत में हुआ भव्य स्वागत!

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने जवानों के परिवारों के लिए लांच की ‘भारत के वीर’ ऐप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें