हाल ही में जम्मू-कश्मीर के नरवाल जिले में झुग्गियों में आग लगने से 3 की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य घायल बताये जा रहे हैं.

घायलों का चल रहा है इलाज :

  • हाल ही में जम्मू-कश्मीर के नरवाल जिले की एक घटना सामने आ रही है.
  • बताया जा रहा है की इस क्षेत्र की करीब 80 झुग्गियाँ आग के हवाले हो गयी हैं.
  • हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है.
  • परंतु अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
  • परंतु आग इतनी ज्यादा तेज थी कि पूरा इलाका राख में तब्दील हो चुका है.
  • इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी और करीब 6 लोग घायल हो गये हैं.
  • तीनों मृतक एक ही परिवार के थे, जिसमें 1 महिला और 2 बच्चे थे.
  • 6 घायलों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भरती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
  • अस्पताल के अधीक्षक रमेश गुप्ता के मुताबिक, रात के समय अस्पताल के मुर्दाघर में तीन जले हुए शव लाए गए.
  • जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
  • यह आग जम्मू के नरवाल क्षेत्र की झुग्गियों में रात लगभग 12 बजे लगी.
  • आपको बता दें कि इन झुग्गियों में रोहिंग्या मुसलमानों के दर्जनभर परिवार रहते हैं.
  • इस क्षेत्र की 150 से अधिक झुगिग्यों में रोहिंग्या मुसलमानों के अलावा अन्य परिवार भी रहते हैं.
     
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें