जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर (GST) प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जीएसटी बिल पास कर दिया गया है।

विरोध के बीच GST प्रस्ताव को मिली मंजूरी-

gst

  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्षी दलों द्वारा विरोध के बीच जीएसटी को लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है।
  • अब राज्यपास को जम्मू कश्मीर कैबिनेट सिफारिशें भेजेगी
  • राष्ट्रपति के आदेश के बाद जम्मू कश्मीर राज्य में 6 जुलाई से जीएसटी लागू हो जाएगा।
  • इस प्रकार जम्मू कश्मीर में ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना भी पूरा हो जाएगा।
  • बता दें कि जम्मू-कश्मीर 1 जुलाई को जीएसटी लागू नहीं हो पाया था।
  • ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जम्मू कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्ज़ा हासिल है।
  • लेकिन अब जीएसटी बिल पर प्रस्ताव पेश हो चुका है
  • साथ हुई बिल पर मंजूरी भी मिल चुकी है।
  • यानी अब राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद 6 जुलाई से राज्य में जीएसटी लागू हो जाएगा।
  • बता दें कि जम्मू कश्मीर का अपना अलग संविधान है और रियासत सरकार को टैक्स लगाने तथा उसकी वसूली का अधिकार हासिल है।

मंगलवार को आमने-सामने आये थे पक्ष और विपक्ष-

  • जम्मू कश्मीर के विधानसभा में जीएसटी पर बहस के दौरान जमकर हंगामा हुआ था.
  • इस दौरान सत्ता पक्ष-विपक्ष दोनों आमने-सामने आ गए.
  • बहस के दौरान जमकर हंगामा, बहस और बयानबाजी हुई थी.
  • इसके बाद कागज फेंके जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया.
  • इसके अलावा सदन में काले झंडे भी दिखाए गए.
  • विधानसभा में हाथापाई तक हो गई थी.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में GST को लेकर हुआ हंगामा, हाथापाई!

यह भी पढ़ें: GST के बाद ये मोबाइल ऐप देगा आपको सामान की पूरी जानकारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें