118 देशों में भुखमरी और कुपोषण को ध्यान में रखकर तैयार की जाने वाली “ग्लोबल हंगर इंडेक्स” सूची में भारत 97वें पायदान पर है ।मंगलवार को जारी ‘2016’ की इस सूची में रैंकिंग के अनुसार भारत में स्थिति काफी गंभीर है।

भुखमरी और कुपोषण की ग्लोबल रैंकिंग में भारत स्थिति काफी गंभीर

  • भुखमरी और कुपोषण को ले कर जारी होने वाली 2016 की ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ रैंकिंग में भारत कि स्थिति चिंताजनक है ।
  • 118 देशों को दी जा रही इस रैंकिंग में भारत को 97वें  स्तान पर रखा गया है ।
  • इसके साथ साथ इस सूची में जिन देशों कि हालत भारत से खराब है ।

येभी पढ़ें :अमेरिकन थिंक टैंक का सुझाव, नए प्रेसिडेंट जल्द मिलें पीएम मोदी से!

  • उनमे निजेर, चाड, इथोपिया, सियरा लियोन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान भी शामिल हैं।
  • गौरतलब है कि इस सूची में भारत के पड़ोसी देश  नेपाल, चीन, और बांग्लादेश को भारत से बेहतर बताया गया  है ।
  • ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ सूची कुपोषित आबादी में, 5 से कम उम्र के कुपोषित बच्चों
  • और इसी आयु वर्ग की शिशु मृत्यु दर के आधार पर बनाई जाती है।
  • इस रिपोर्ट में अलग-अलग देशों में लोगों को मिलने वाले आहार की क्वालिटी और मात्रा को भी आंकलन किया जाता है।
  • इस रिपोर्ट के मध्यम से दुनिया भर में भूख को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान।
  • उनकी उपलब्धियों और असफलताओं को दर्शाया जाता है।
  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स कि शुरुआत इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने की थी।
  • जर्मन की एक संस्थान ‘वेल्ट हंगरलाइफ’ ने इसे वर्ष 2006 में जारी किया था ।
  • इस बार से रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावित 2030 के एजेंडे से भी जोड़ा गया है ।
  • इस एजेंडे में जीरो हंगरका लक्ष्य रखा गया है ।

ये भी पढ़ें :चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने में बिहार रहा नंबर वन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें