भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन बढ़ते अपराधों को लेकर मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसकी वजह से एक नयी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो सकती है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि जब तक देश में टू चाइल्ड पॉलिसी लागू नही हो जाती तब तक यहां रहने वाली महिलाएं असुरक्षित ही रहेंगी। अगर हमें अपनी बेटियों को सुरक्षित करना है तो देश में रहने वाली हर जाति और समुदाय के लिए टू चाइल्ट पॉलिसी को लागू करना होगा। गिरिराज ने पश्चिम चंपारण के बगहा में अपनी स्पीच के दौरान यह बात कीgiriraj singh
गिरिराज सिंह ने कहा चाहे हिंदू हो या मुसलमाल, सभी को केवल दो बच्चे ही पैदा करने चाहिए। देश में हिन्दुओं की जनसंख्या को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी आबादी घट रही है। बिहार में सात जिले ऐसे हैं जहां हमारी जनसंख्या घट रही है। जनसंख्या नियंत्रण के नियम को बदलना होगा तभी हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगी। नहीं तो हमे भी पाकिस्तान की तरह  अपनी बेटियों को पर्दे में बंद करना होगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद देश में हिंदुओं की आबादी 90 प्रतिशत थी, जो आज कम होकर 72 प्रतिशत रह गई है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें