महाराष्ट्र सरकार की एक समिति ने किसान ऋण माफी की एक व्यापक योजना के हिस्से के रूप में तात्कालिक राहत के रूप में 10,000 रुपये वितरित करने में हुए भारी विलंब पर सवाल खड़े किए।

एक महीने से अधिक समय पहले घोषित हुई थी योजना-

  • किसान ऋण माफी की एक व्यापक योजना एक महीने से अधिक समय पहले घोषित की गई थी।
  • वसंतराव नाईक शेति स्वावलंबी मिशन (वीएनएसएसएम) के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने कहा कि इस योजना के तहत 90 लाख किसानों को राहत मुहैया कराना था।
  • लेकिन सरकार अभी तक केवल 3,200 किसानों को ही धनराशि वितरित कर पाई है।
  • वीएनएसएसएम के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने कहा कि यह किसानों का मजाक है।
  • किसान 10,000 रुपये की आपात राहत के लिए पिछले लगभग 28 दिनों से दर-दर भटक रहे हैं।

3,200 को ही मिली समय पर राहत-

  • राज्य में कुल एक करोड़ बीस लाख किसान हैं
  • आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, इनमें से पात्र लगभग 90 लाख किसानों में से मात्र 3,200 को उनकी खेती की गतिविधियों के लिए अबतक समय पर सहायता मिल पाई है।
  • बाकी अन्य किसान दर-दर भटक रहे हैं या फिर आत्महत्या कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र : फण्डनाविस सरकार ने किसानों का पूरा क़र्ज़ माफ़ करने का किया ऐलान!

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, लाखों किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें