उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगाकर रैलियों और सभाओं का दौर शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जिसमें आयी भारी भरकम भीड़ ने पिछले सभी रिकार्ड्स को तोड़ दिया।

खड़े होकर भी लोगो ने सुना भाषण :

  • आज आगरा में यूपी विधानसभा चुनावों के तहत मायावती ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
  • इस दौरान आयी भीड़ द्वारा लगाई गयी सभी कुर्सियां भर जाने के बाद भी लोगो ने भाषण खड़े होकर सुना।
  • जनसभा में मायावती ने अपने विरोधियों पर कड़ा हमला बोला।
  • उन्होंने कहा कि क़ानून का राज सिर्फ बसपा की सरकार में कायम रह सकता है।
  • इसके अलावा समाजवादी पेंशन योजना को उन्होंने अपनी सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना बताया।
  • मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला।
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दलितों के प्रति अपना उत्तरदायित्व नहीं निभाया।
  • केंद्र सरकार ने अपने बजट में यह भी नहीं बताया कि नोटबंदी से कितना काला धन प्राप्त हुआ है।
  • बीजेपी ने जनता से किये अपने किसी वादे को नहीं निभाया है।
  • मगर बसपा द्वारा किये गए सभी वादे सही समय पर निभाए जाएँगे।
  • साथ ही सपा शासनकाल में की गयी सभी भर्तियों की जांच भी कराई जाएगी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें