चीन के शियामेन में पांच देशों के नेताओं की सामूहिक तस्वीरें लेने के साथ ही ब्रिक्स सम्मेलन शुरु हो चुका है। पीएम मोदी ने ब्रिक्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के नौजवान हमारी ताकत हैं, अगला दशक बेहद अहम है। बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिनपिंग ने सम्मेलन शुरू होने से पहले ब्राजील, रुस और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की अगवानी की।

यह भी पढ़ें… ब्रिक्‍स समिट : चीन के सामने मोदी खोलेंगे आतंक की पोल

ब्रिक्स सम्मेलन में बोले पीएम मोदी :

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कही।
  • उन्होंने कहा कि काले धन के खिलाफ जंग छेड़ी है।
  • भारत के नौजवान हमारी ताकत हैं।
  • ब्रिक्स देशों पर बदलाव की एक बड़ी जिम्मेदारी है।
  • अगला दशक बेहद अहम है।
  • शांति के लिए सहयोग जरूरी है।
  • ब्रिक्स बैंक ने कर्ज देने शुरू किये, यह विकास के काम के लिए नई पहल है।

यह भी पढ़ें… राष्‍ट्रपति भवन में पहुंचे मोदी मंत्रिमंडल के नए ‘सितारे’

मोदी और जिनपिंग के बीच दिखी गर्मजोशी :

  • ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
  • मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच खासी गर्मजोशी देखने को मिली।
  • पीएम मोदी जब जिनपिंग के पास पहुंचे तो दोनों नेताओं ने काफी देर तक हाथ मिलाया।
  • इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।
  • संभावना जताई जा रही है कल पीेम मोदी और जिनपिंग की एक अलग से मुलाकात हो सकती है।

यह भी पढ़ें… BRICS समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम रवाना हुए चीन

ब्रिक्स आर्थिक सहयोग के लिए 7.6 करोड़ डॉलर देगा चीन :

  • चीन ने सोमवार को ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग व आदान-प्रदान के लिए 50 करोड़ युआन (7.6 करोड़ डॉलर) देने की घोषणा की।
  • चीन ने यह भी कहा कि वह ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ को 40 लाख डॉलर आवंटित करेगा।
  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नौवें ब्रिक्स सम्मलेन के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की।
  • कहा “मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि चीन ब्रिक्स देशों के लिए आर्थिक और तकनीकी सहयोग की योजना के पहले चरण के लिए 50 करोड़ युआन का योगदान देना चाहता है।
  • राष्ट्रपति ने कहा, “चीन ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ के दीर्घकालिक विकास के लिए 40 लाख डॉलर का योगदान देगा।”

यह भी पढ़ें… डोकलाम विवाद: भारत के रुख से डर गया ड्रैगन!

ब्रिक्स सम्मेलन से जुड़ी जानकारी :

  • चीन के शियामेन में 9वां ब्रिक्स सम्मेलन हो रहा है।
  • ब्रिक्स देशों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
  • दुनिया की करीब 43% आबादी इन्हीं पांच देशों में रहती है।

यह भी पढ़ें…  अगले सप्ताह चीन, म्यांमार दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें