नगर निगम के कामों में दखल देने के विरोध में आज भाजपा पार्षदों के केजरीवाल के घर के बाहर जोरदार प्रर्दशन किया। इस प्रर्दशन में तीनों नगर निगमों के मेयरों ने हिस्‍सा लिया। काफी बड़ी़ तादात में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पोस्‍टर लेकर केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रर्दशन करने लगे। इन प्रर्दशनकारियों ने केजरीवाल केे घर के बाहर जमकर नारेबाजी की। इतना ही नही सीएम द्वारा पार्षदों को मिलने का समय नही देने पर भाजपा की कई महिला पार्षदों ने सुरक्षा गार्ड को चूड़िया भी पहनाई।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से दिल्‍ली नगर निगम केजरीवाल सरकार पर ये आरोप लगा रही है कि दिल्‍ली सरकार उनके कार्यो में जरूरत से ज्‍यादा दखल दे रही है। उन्‍होने अपने प्रर्दशन के दौरान केजरीवाल सरकार से ये मांंग की कि वो निगम केे कार्यो में अपना दखल ना दे। इस प्रर्दशन के दौरान बीजेपी के पार्षदों की दिल्‍ली पुलिस के साथ तीखी नोकझोक भी हुई। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया लेेकिन कुछ देर केे बाद रिहा भी कर दिया। भाजपा की मांग है कि दिल्‍ली सरकार एमसीडी में चौथे वित्‍त आयोग की सिफारिशों को लागू करे।

आपको बताते चले कि दिल्‍ली सरकार पिछले काफी दिनों सेे एमसीडी के कार्यो में दखल दे रही है जिसकी वजह से सरकार और एमसीडी के बीच टकराहट की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है। पाषर्दों और महापौरों ने दिल्‍ली सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने अभी तक चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की है जिसके कारण सभी भाजपा नियंत्रित नगर निकायों को फंड की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े   देखिये आशुतोष ने ट्विटर पर कैसे उड़ाई अफवाह, सामने आई सच्चाई!

  वीडियो: हार्दिक पटेल के बारे में केजरीवाल ने दिया विवादास्पद बयान

               केजरीवाल की भष्ट्राचार के खिलाफ लड़ाई की खुली पोल, चौंका देने सच आया सामने

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें