[nextpage title=”वीडियो” ]

अक्सर आपने लड़कियों को सांप या छिपकली से डरते ही सुना होगा! लड़कियों में लड़कों के मुकाबले डर ज्यादा होता है! लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे खूबसूरत लड़की (beautiful girls cooking) बेखौफ सांप को पकाती दिखाई दे रही है.

खूबसूरत लड़की पका रही है बेखौफ होकर सांप

[/nextpage]

[nextpage title=”वीडियो” ]

देखें वीडियो (beautiful girls cooking):

  • वायरल हो रहे इस वीडियो में एक खूबशूरत लड़की (beautiful girls cooking) खुले में खाना पकाती नजर आ रही है .
  • साथ में एक बच्ची भी है.
  • उसके पास एक चूल्हा और कुछ बर्तन हैं.
  • तभी वह एक सांप को उठाती है.
  • वह बेखौफ सांप को पकड़ती है.

ये भी पढ़ें, CCTV: सरकारी दफ्तर में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में था बाबू

  • सांप को उबालने के लिए उसे चूल्हे पर चढ़ा देती है.
  • वह सांप को निकाल कर उसका खोल छीलने लगती है.
  • उसके बेकार भागों को वो काट कर निकाल देती है.
  • लड़की का खाना बनाने का यह तरीका देखने लायक है.
  • अब वह सांप को पकाने लगती है.
  • इस तरह के वीडियो बहुत कम ही देखने को मिलते है.
  • अक्सर लड़कियां ज्यदातर समय अपने श्रींगार में लगाती हैं.
  • लेकिन इस खूबशूरत महिला को सांप को पकाते देखना काफी हैरान कर देने वाला है.
  • आखिर यह महिला सांप को पका ही लेती है.
  • वहीँ सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें, वीडियो: सपा कार्यकर्ताओं पर मेट्रो स्टेशन के बाहर लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें, सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के चलते बंद किया गया टीपीनगर मेट्रो स्टेशन

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें