जम्मू एवं कश्मीर में 20 सितंबर को सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी) के शिविर के बाहर हुए हमले में रोहिंग्या कनेक्शन सामने आया है। बुधवार को बनिहाल में हुए इस हमले के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आतंकवादियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो म्यामार जाकर वहां रोहंगिया मुसलमानो पर हो रही कथित ज्यादतियों के खिलाफ लड़ना चाहते थे।

यह भी पढ़ें… बनिहाल: ऑपरेशन ऑलआउट से चिढ़े आतंकियों का कैंप पर हमला!

हमले में जिम्मेदार दो आतंकवादी गिरफ्तार :

  • सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी) के शिविर के बाहर हुए हमले के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी।
  • कहा इस आतंकवादी साजिश को अंजाम देने में शामिल दो आतंकवादी गजानफर और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • इस संबंध में अभी तीसरे आतंकवादी की तलाश जारी है।
  • उन्होंने कहा, “उनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं।”
  • गिरफ्तार दोनों आतंकवादियों ने इस हमले पर रोहिंग्या कनेक्शन का खुलासा किया है।
  • बनिहाल हमले में शामिल तीनो युवक हथियार लूट कर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होना चाहते थे।

यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर में पाक के गोलाबारी से 4 घायल

बुधवार को हुआ था SSB की यूनिट पर हमला :

  • गौरतलब है कि बनिहाल टाउन में तैनात SSB की यूनिट पर आतंकियों ने बुधवार को हमला किया था।
  • यह हमला रात को 8 बजे जवाहर सुरंग की देखरेख के लिए तैनात पार्टी पर हुआ था।
  • इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था और एक घायल हो गया था।
  • गौरतलब है कि, बनिहाल सुरंग करीब 8.5 किमी लम्बा है।
  • यह सुरंग बनिहाल से काजीगुंड को जोड़ती है।
  • ऐसा भी कहा जा रहा है कि, आतंकियों ने यह हमला सेना के सबसे कामयाब ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ के जवाब में किया है।

यह भी पढ़ें… पुलवामा के त्राल में पुलिस पार्टी पर हुआ आतंकी हमला

क्या है ‘ऑपरेशन ऑलआउट’:

  • ऑपरेशन ऑलआउट भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में छेड़ा गया अब तक का सबसे सफल ऑपरेशन है।
  • इस ऑपरेशन के तहत सेना ने घाटी के टॉप आतंकियों की लिस्ट बनायी हुई है।
  • साथ ही सेना इस लिस्ट के आतंकियों को चुन-चुन कर मार रही है।
  • वहीँ इस साल अब तक लश्कर-ए-तैयबा के 3 कमांडर, अबू इस्माइल, अबू दुजाना और जुनैद मट्टू मारे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें… कुपवाड़ा में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें