बॉलीवुड में अपने आवाज़ से लोगों को अपना दीवाना बना चुके ए.आर.रहमान आज अपना जन्मदिन मना रहे है. ए.आर.रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 चेन्नई तमिल नाडू में हुआ था.  इन्होने फिल्म इंडस्ट्री में कई गाने गाये है.

विरासत में मिला संगीत :

  • ए.आर.रहमान को संगीत अपने पिता से विरासात में मिला है.
  • ए.आर.रहमान जब नौ साल के थे तब से इन्होने गाने शुरू कर दिया था.
  • उसके बाद उनके पिता की मृत्यु हो गयी और पैसों की कमी के कारण उन्हें अपना वाद्ययंत्र बेचना पड़ा.
  • 11 साल की उम्र में उन्होंने अपने दोस्त शिवमणि के साथ ‘रहमान बैंड रूट्स’ के लिए सिंथेसाइज़र बजने का काम शुरू किया था.
  • रहमान पियानो, हारमोनियम और गिटार भी बजा लेते है.
  • ए.आर.रहमान की करीब 200 करोड़ से भी अधिक रिकॉर्डिंग बिक चुकी है.
  • इनका नाम विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों की लिस्ट में आता है.
  • देश की आजादी के 50वें सालगिरह पर 1997 में आया उनका एलबम ‘वन्दे मातरम’ बहुत कामयाब था.
  • सबसे ज्यादा भाषाओँ में इस गाने पर प्रस्तुति दिए जाने पर इनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी दर्ज है.
  • इनकी पहली फिल्म के लिए इन्हें अवार्ड भी मिला था.
  • इसके अलावा इन्होने अब तक कई अवार्ड्स जीते है.
  • आज उनके जन्मदिन पर हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें